डालसा ने छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी में डालसा सिविल कोर्ट रांची के प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा ने कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:28 PM

खलारी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी में डालसा सिविल कोर्ट रांची के प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा ने कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को कानूनी जानकारी दी. उन्होंने नेशनल लीगल सर्विसेस ऑथाेरिटी की योजनाओं के संदर्भ में बताया. कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट रांची के द्वारा गरीब शोषित पीड़ितों के लिए निःशुल्क न्याय का प्रावधान है. जिसके माध्यम से मध्यस्थता, आपसी विवाद का निबटारा, निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाते हैं. वहीं विधिक जागरूकता के अंतर्गत महिला संरक्षण, चाइल्ड प्रोटेक्शन के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, सेफ एंड अनसेफ टच, लैंगिक अपराधों से बच्चों की सुरक्षा बचाव, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, बाल विवाह के प्रति जागरूकता, ट्रैफिक जागरूकता, मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी. कहा कि आज युवा तनाव में बंद कमरे में एकाकी जीवन बिता रहे हैं और डिजिटल दुनिया में खुद को रख कर बाहरी दुनिया से नाता तोड़ रहे हैं. किसी भी समस्या को बिना कहीं साझा किये आत्महत्या करने का निर्णय ले रहे हैं जो गलत है. कार्यक्रम में विद्यालय की वार्डन लालमुनी कुमारी मुंडा, शिक्षक चांदनी कुमारी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version