Ranchi news : तीन वर्षों में ही रांची नगर निगम भवन की दीवारों पर सीलन और दरारें आने लगीं

वर्ष 2021 में 48 करोड़ से किया गया था भवन का निर्माण. पार्किंग में लगाये गये पेवर ब्लॉक टूट कर उखड़ने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:54 PM

रांची. 48 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2021 में रांची नगर निगम के भवन (आठ मंजिल) का निर्माण किया गया. लेकिन, तीन वर्ष में ही इसके निर्माण कार्य की पोल खुलने लगी है. स्थिति यह है कि हल्की बारिश में भी भवन की दीवारों में सीपेज (सीलन) हो रही है. कई जगह दीवारों पर दरारें भी आ गयी हैं. वहीं, पार्किंग में लगाये गये पेवर ब्लॉक टूट कर उखड़ने लगे हैं. हालत यह है कि दोपहिया वाहन पार्क करने के लिए आनेवाले लोग असंतुलित होकर यहां गिर रहे हैं.

कई नलों से नहीं निकलता है पानी

इस भवन के हर फ्लोर पर हाइटेक शौचालय का निर्माण किया गया है. लेकिन, अधिकतर नलों से पानी निकलता ही नहीं है. वहीं, कई शौचालय व यूरिनल के पैन टूटे हुए हैं. लेकिन, इसे देखने वाला कोई नहीं है.

अधिकतर फ्लोर पर काम नहीं करता एसी

इस हाइटेक भवन में सेंट्रलाइज एसी की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, कई फ्लोर पर एसी काम ही नहीं करता है. नतीजा उमस के बीच निगमकर्मी यहां काम करने को विवश हैं. वहीं, इस भवन में चार लिफ्ट लगायी गयी है. लेकिन, अधिकतर समय यहां की दो लिफ्ट खराब ही रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version