20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : बदले मौसम में डेंगू के संक्रमण का खतरा, रहें सतर्क

Ranchi News : बरसात और ठंड के बीच मच्छर जनित बीमारियों का फैलाव तेजी से होता है. ऐसे में इस बदलते हुए मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया से सतर्क रहने की जरूरत है.

रांची.बरसात और ठंड के बीच मच्छर जनित बीमारियों का फैलाव तेजी से होता है. ऐसे में इस बदलते हुए मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया से सतर्क रहने की जरूरत है. रिम्स के मेडिसिन विभाग में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों में डेंगू और चिकनगुनिया से मिलते लक्षण वाले मरीज परामर्श के लिए आ रहे हैं. ऐसे मरीजों को तीन से पांच दिनों की दवा दी जा रही है. साथ ही राहत नहीं मिलने पर डेंगू और मलेरिया की जांच कराकर आने की सलाह दी जा रही है.

सतर्कता बरतने का निर्देश जारी

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर राज्य में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया जा रहा है. पोस्टर, पंपलेट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू के सामान्य लक्षण से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. इसके अलावा बर्तन, कूलर और बेकार पड़ी वस्तुओं में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी गयी है. वहीं मच्छरदानी का प्रयोग करने और पूरे बदन का कपड़ा पहनने के लिए कहा जा रहा है.

पिछले साल की तुलना में इस साल कम मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में कमी आयी है. डेंगू के करीब एक तिहाई मामले पिछले साल से कम हैं. वैक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ बीके सिंह ने बताया कि इस साल अब तक डेंगू के करीब 1,292 मामले सामने आये हैं, जबकि वर्ष 2023 में 2,578 मरीज मिले थे. वहीं, राहत की बात यह है कि इस साल डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है, जबकि वर्ष 2023 में चार डेंगू पीड़ित मरीज की मौत हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें