Cricket: डांगी क्रिकेट अकादमी तीन रन से जीता
आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को डांगी क्रिकेट अकादमी ने फ्यूचर क्रिकेट अकादमी को तीन रन से पराजित किया.
रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को डांगी क्रिकेट अकादमी ने फ्यूचर क्रिकेट अकादमी को तीन रन से पराजित किया. डांगी क्रिकेट अकादमी: 168 रन (हर्ष 30, मयंक 34, यश चार व रुद्र दो विकेट).फ्यूचर क्रिकेट अकादमी: 165 रन (अविध्न 45, अमन तीन व मयंक दो विकेट).
आरसीए 34 रन से जीता
संत जेवियर्स स्कूल में चल रहे फादर टक्कर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रांची क्रिकेट अकादमी (आरसीए) ने हटिया सीसी को 34 रन से हराया. आरसीए: 5/123 (शौर्य 45, रौशन तीन विकेट). हटिया सीसी: 8/89 (वेदांश 34, शौर्य तीन व विलदान दो विकेट).साइ बी 39 रनों से जीता
सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को साइ बी ने साइ नामकुम को 39 रनों से हराया. साइ बी: 209 रन (हर्ष 92, समीर 29, रितिक चार व उमाशंकर दो विकेट). साइ नामकुम: 170 रन (रितिक 48, श्याम 25, हर्ष व समीर तीन-तीन व अभिरंजन दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है