रांची विवि : पीजी सेमेस्टर चार का फॉर्म भरने की तिथि तय
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर चार (सीबीसीएस सत्र 2022-24) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 13 मई से 18 मई 2024 तक भरे जायेंगे.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर चार (सीबीसीएस सत्र 2022-24) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 13 मई से 18 मई 2024 तक भरे जायेंगे. जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 19 मई से 21 मई 2024 तक भरे जायेंगे. इसक बाद फॉर्म भरने पर 400 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रतिदिन 100 रुपये दंड देना होगा. इसके लिए 23 मई 2024 तक की तिथि तय की गयी है. फॉर्म के साथ रेगुलर कोर्स में परीक्षा शुल्क 400 रुपये, लोकल लेवी 350 रुपये, मार्क्स शीट शुल्क 50 रुपये, प्रोविजनल सर्टिफिकेट शुल्क 250 रुपये, डिग्री सर्टिफिकेट शुल्क 600 रुपये, डिजरटेशन शुल्क 500 रुपये, अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क 100 रुपये प्रति विद्यार्थी जमा करने होंगे. वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा शुल्क 900 रुपये लिये जायेंगे. इसके अलावा प्रोसेसिंग चार्ज 100 रुपये भी जमा करने होंगे.
रांची विवि : एमएड की परीक्षा छह जून से, दो केंद्र बनाये गये
रांची. रांची विवि में एमएड सेमेस्टर-01 (सत्र 2023-2025) तथा सेमेस्टर-03 (सत्र 2022-24) की परीक्षा छह जून 2024 से आरंभ होगी. परीक्षा 14 जून 2024 तक एक पाली (दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे) तक होगी. उर्सुलाइन वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज लोहरदगा के विद्यार्थियों के लिए बीएस कॉलेज लोहरदगा तथा मनराखन महतो बीएड कॉलेज और बेथेसदा वीमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मास कॉम विभाग रांची विवि में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.रांची विवि : एमएड सेमेस्टर-01 व 03 के परीक्षा फॉर्म 14 से भरे जायेंगे
रांची. रांची विवि प्रशासन ने एमएड सेमेस्टर-01 (सत्र 2023-25) तथा सेमेस्टर-03 (सत्र 2022-24) की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी गयी है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म 14 मई से 19 मई 2024 तक भरे जायेंगे. जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 20 से 22 मई 2024 तक भरे जायेंगे. विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क 1000 रुपये, लोकल लेवी 1000 रुपये, मार्क्स शीट शुल्क 100 रुपये, प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये यानि कुल 2200 रुपये शुल्क जमा करने होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है