28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर परीक्षा के स्क्रूटनी की तिथि घोषित : नंबर से असंतुष्ट विद्यार्थी इस तरह कर सकते हैं आवेदन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के स्क्रूटनी की तिथि घोषित कर दी है. जो परीक्षार्थी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के स्क्रूटनी की तिथि घोषित कर दी है. जो परीक्षार्थी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष स्क्रूटनी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट के मध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. मैट्रिक के परीक्षार्थी 29 जुलाई से 28 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

परीक्षार्थी अधिकतम तीन विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं. मैट्रिक में एक विषय के लिए 300 रुपये शुल्क जमा करना होगा. जैक ने स्पष्ट किया है निर्धारित तिथि के बाद या डाक के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए भेजे गये आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. इंटर के लिए 31 अगस्त तक जमा होगा आवेदन : इंटर के परीक्षार्थी एक से 31 अगस्त तक स्क्रूटनी (अधिकतम तीन विषय) के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

मेडिकल व इंजीनियरिंग के परीक्षार्थी के लिए स्पेशल स्क्रूटनी : मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा में शामिल विद्यार्थी स्पेशल स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके तहत स्क्रूटनी की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थी को प्रति विषय एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा.

स्क्रूटनी में क्या होगा : जैक ने स्पष्ट किया है कि स्क्रूटनी में उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जायेगा.

  • मैट्रिक के परीक्षार्थी 29 जुलाई से 28 अगस्त तक आवेदन दें सकते हैं

  • जैक की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं

    आवेदन के साथ प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति भी जैक कार्यालय में जमा करनी होगी. निर्धारित तिथि के बाद संशोधन के लिए आवेदन जमा नहीं लिया जायेगा. इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय दुमका व प्रमंडलीय कार्यालय पलामू में भी आवेदन जमा लिया जायेगा.

स्क्रूटनी में इन बिंदुओं पर होगा विचार : कॉपी में अंदर के पृष्ठों में आवंटित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसे मुख्य पृष्ठ पर अंकित करते हुए याेग में सुधारा जायेगा.

  • अगर कोई प्रश्नोत्तर बिना मूल्यांकन के रह गया है, तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा.

  • अंकों का योग अगर सही नहीं होगा, तो उसमें सुधार किया जायेगा.

  • स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नोत्तर का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जायेगा.

अंक पत्र में सुधार के लिए भी कर सकते हैं आवेदन : मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी अपने अंक पत्र में सुधार के लिए भी आवेदन जमा कर सकते हैं. मैट्रिक के परीक्षार्थी 28 अगस्त तक व इंटर के परीक्षार्थी 31 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी को अपने स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य से आवेदन अग्रसारित करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel