झारखंड में बिटिया ने निभाया बेटे का फर्ज, मां की अर्थी को दिया कंधा, मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार

रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के दोवाड़ू गांव की मुन्नी कुमारी ने अपनी मां निर्मला देवी को मुखाग्नि दी. जीतेंद्र महतो की पत्नी निर्मला देवी का निधन गुरुवार को हो गया था. इनका कोई पुत्र नहीं है. इस कारण बिटिया मुन्नी कुमारी ने मां के शव को कंधा दिया और मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 10:21 PM

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो. झारखंड के एक गांव में एक बिटिया ने बेटे का फर्ज निभाया है. मां की अर्थी को न सिर्फ इसने कंधा दिया, बल्कि श्मशान घाट पहुंचकर मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया. गांव के लोग बिटिया की काफी तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि रांची जिले के सिल्ली में जीतेंद्र महतो की पत्नी निर्मला देवी का निधन गुरुवार को हो गया था. इनका कोई पुत्र नहीं है. सिर्फ दो बेटियां हैं. यही वजह है कि छोटी बिटिया ने अंत्येष्टि की रस्म निभायी.

छोटी बिटिया ने दिया मां की अर्थी को कंधा

रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के दोवाड़ू गांव की मुन्नी कुमारी ने अपनी मां निर्मला देवी को मुखाग्नि दी. जीतेंद्र महतो की पत्नी निर्मला देवी का निधन गुरुवार को हो गया था. इनका कोई पुत्र नहीं है. इस कारण मां की दुलारी छोटी बिटिया मुन्नी कुमारी ने अपनी मां के शव को कंधा दिया और श्मशान घाट पहुंची. इसके बाद मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. बिटिया को बेटे की भूमिका में देख लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी चौंक जायेंगे

मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज

मृतका निर्मला देवी की दो पुत्रियां हैं. बड़ी बेटी की शादी सोनाहातु प्रखंड स्थित भुकुआंडीह गांव में हुई है. छोटी बेटी अविवाहित है. ये मां की काफी दुलारी बिटिया है. इसने मां की अर्थी को न सिर्फ कंधा दिया, बल्कि मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया. गांव के लोग इसकी काफी सराहना कर रहे हैं.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर बीएयू श्रीअन्न के उत्पादों को देगा बढ़ावा, आदेश जारी, ये है प्लानिंग

Next Article

Exit mobile version