18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में निबंध प्रतियोगिता के विद्यार्थी सम्मानित

डीएवी स्कूल में भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ एस रामानुजन की जयंती पर बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

खलारी. डीएवी स्कूल में भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ एस रामानुजन की जयंती पर बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. रामानुजन की जयंती पर विशेष पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के 181 बच्चे क्विज में शामिल हुए. कक्षा छठी व सातवीं के बच्चों के लिए ए ग्रेट इंडियन मैथमेटिशियन एस रामानुजन विषय पर निबंध प्रतियोगिता में 155 बच्चों ने भाग लिया. कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए एस रामानुजन का गणित में योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 18 बच्चों ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में हिंदी शिक्षक कुलदीप शर्मा, अंग्रेजी शिक्षक अभिषेक दुबे और भूगोल शिक्षक अभिजीत सिन्हा की भूमिका सराहनीय रही.

सांता क्लाॅज बने डीएवी के बच्चे :

क्रिसमस पर्व पर डीएवी खलारी के इइडीपी विभाग के बच्चों के लिए भी कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नर्सरी से कक्षा दो के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी बच्चे सफेद और लाल पोशाकों में सांता क्लाॅज बनकर आकर्षक लग रहे थे. बच्चे सांता क्लाॅज, सांता कैप और स्नोमैन बनकर आये थे. बच्चों ने देश की विविध संस्कृति के बारे में ज्ञान कराया. सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने सभी विजेताओं के प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें