Sports coach: खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिले डे बोर्डिंग प्रशिक्षक, सौंपा मांग पत्र

खेल निदेशालय द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों ने झारखंड सरकार के खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मंगलवार को मिले और कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 9:44 PM
an image

रांची. खेल निदेशालय द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों ने झारखंड सरकार के खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मंगलवार को मिले और कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि श्रम नियोजन विभाग द्वारा किये जा रहे मानदेय भुगतान को श्रम नियोजन विभाग से हटाकर उन्हें सम्मान प्रदान करते हुए खेलो इंडिया स्कीम के अंतर्गत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र को किये जा रहे भुगतान के समतुल्य किया जाये. इसके अलावा प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों के निष्कासन आयु को 15 वर्ष से बढ़ाकर 19 वर्ष तक किया जाये. प्रशिक्षकों ने बताया कि पूरे राज्य में लगभग सैकड़ो प्रशिक्षक कार्यरत है, लेकिन 2005 से लेकर अब तक खेल प्रशिक्षकों की स्थिति यथावत बनी हुई है. खेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही इन मांगों को पूरा करने का कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version