Archary: खेल मंत्री से मिले डे बोर्डिंग प्रशिक्षक, सम्मानजनक मानदेय देने की मांग

झारखंड के डे बोर्डिंग खेल सेंटर के प्रशिक्षक शुक्रवार को खेल मंत्री हफीजुल हसन से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:25 PM

रांची. झारखंड के डे बोर्डिंग खेल सेंटर के प्रशिक्षक शुक्रवार को खेल मंत्री हफीजुल हसन से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. प्रशिक्षकों ने कहा कि वर्तमान में हमें 19467.76 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. मंहगाई के दौर में इसमें परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है. हमारे द्वारा तैयार खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए कम से कम 40 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जाये. खेल मंत्री ने प्रशिक्षकों के आवेदन को खेल निदेशक को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिख दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version