-डीबीसीए प्रीमियर लीग -पहले सेमीफाइनल में चैलेंजर्स ने सुपरकिंग्स को हराया -दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ने नाइट राइडर्स को पराजित किया रांची. डीबीसीए चैलेंजर्स और इंडियन की टीमें डीबीसीए प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों के बीच फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जायेगा. इससे पहले मंगलवार को पहले सेमीफाइनल मैच में डीबीसीए चैलेंजर्स ने सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया. धनंजय पांडे मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 196 रन बनाये. इसमें रिषिकेश ने 95 और अभिषेक ने 35 रन बनाये. अमित, समीर और धनंजय ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में चैलेंजर्स की टीम 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बना कर मैच जीता. इसमें धनंजय पांडे ने 120 व कुमार शानू ने 35 रन बनाये. अभिषेक ने दो विकेट लिये. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीबीसीए इंडियंस ने नाइट राइडर्स को 47 रन से पराजित किया. अनुराग संजय पूर्ति मैन ऑफ द मैच बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन ने 20 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाये. इसमें अनुराग ने 63 नाबाद, राहुल ने 60 व अभिनव ने 40 रन बनाये. अरुणोजीश ने दो विकेट लिये. जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 18.4 ओवर में 189 पर ऑलआउट हो गयी. इसमें अमोश ने 46 व विक्रांत ने 27 रन बनाये. करण प्रताप सिंह ने तीन, अनुराग व रोहित ने दो-दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है