डीबीसीए प्रीमियर लीग डीबीसीए इंडियंस को हरा कर चैलेंजर्स ने डीबीसीए प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. बुधवार को खेले गये फाइनल में डीबीसीए इंडियंस की टीम टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 152 रन पर आउट हो गयी. अभिनव सागर ने 38 व रोहित कुमार ने 35 रन बनाये. चैलेंजर्स के आकाश कुमार ने चार, जबकि विजय रोहित ने तीन विकेट लिये. जवाब में डीबीसीए चैलेंजर्स ने धनंजय पांडेय (86) और विजय रोहित (55*) के अर्धशतकों की मदद से एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विजय रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. धनंजय को बेस्ट बैटर, मैन ऑफ द सीरीज व सबसे अधिक छक्के लगाने के लिए पुरस्कृत किया गया. आकाश को बेस्ट बॉलर, राहुल महतो को बेस्ट विकेटकीपर, अरुणिश राज को बेस्ट फील्डर व अरुण कुमार को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि डीबीसीए के अध्यक्ष जागरण कच्छप, हितेंद्र सिंह, युवराज पासवान, आनंद खलखो, सुवेंदु प्रियदर्शी, प्रकाश मुंडा, अजय यादव, मागु बडिंग, फुवन गोप, काया पड़ाईक, बबलू लोहार, नीरज महतो, सावन कुमार और विनीत बडिंग ने टीमों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है