डीबीसीए प्रीमियर लीग शुरू, चैलेंजर और इंडियंस जीते

लीग का उदघाटन डीबीसीए के अध्यक्ष जागरण कच्छप, रणजी क्रिकेटर अजय यादव और मोनू कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 11:20 PM

रांची. ड्रीम बिग क्रिकेट अकादमी (डीबीसीए) के तत्वावधान में बुधवार से खेलगांव गाड़ीहोटवार में डीबीसीए टी-20 प्रीमियर लीग शुरू हुई. लीग का उदघाटन डीबीसीए के अध्यक्ष जागरण कच्छप, रणजी क्रिकेटर अजय यादव और मोनू कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन दो मुकाबले हुए. पहले मैच में डीबीसीए चैलेंजर ने डीबीसीए सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया. दिन के दूसरे मुकाबले में डीबीसीए इंडियंस ने डीबीसीए सुपर जायंट्स को पांच विकेट से पराजित किया. दोनों मैचों के लिए क्रमश: धीरज कुमार और हर्ष करण सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं, सबसे अधिक छक्का जड़ने के लिए आनंद कुमार सिंह और रवि रंजन को भी पुरस्कृत किया गया. डीबीसीए सुपर किंग्स : 9/145 रन (सोनू कुमार 30, कुमार रौशन 38, अजय कुमार सिंह 26, धीरज कुमार 19/3). डीबीसीए चैलेंजर्स : 4/146 रन (विजय रोहित 50, आनंद कुमार सिंह 41, रणवीर यादव 25). डीबीसीए सुपर जायंट्स : 135 रन (रवि रंजन 60, सावन कुमार 18, अनुराग संजय 15/2). डीबीसीए इंडियंस : 5/137 (हर्ष करण सिंह 68, राजू यादव 23, सावन कुमार 24/2).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version