डीबीसीए इंडियन 33 रन से जीता, श्याम बने प्लेयर ऑफ द मैच

डीबीसीए इंडियन ने डीबीसीए नाइट राइडर्स को 33 रनों से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:34 PM

रांची. जागरण नगर खेलगांव में चल रही डीबीसीए प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला गुरुवार को डीबीसीए इंडियन और डीबीसीए नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इसमें डीबीसीए इंडियन ने डीबीसीए नाइट राइडर्स को 33 रनों से हराया. श्याम शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने. टॉस जीतकर नाइट राइडर्स की टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 187 रन बनाये. इसमें अभिनव सागर ने 50, राजू यादव ने 32, अनुराग ने 31 और आदित्य राज शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाये. वहीं अमोश एक्का व अमन ने तीन-तीन व शुभम ने दो विकेट लिए. जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. इसमें अमोश एक्का ने 30, अभिजीत ने 22 और धीरेंद्र ने 21 रन बनाये, जबकि श्यामा शर्मा ने चार ओवर में चार विकेट, अमन झा ने दो विकेट और अरूण ने 3.1 ओवर में दो विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version