26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीसीए इंडियंस और सुपर किंग्स जीते

डीबीसीए चैलेंजर्स और डीबीसीए नाइट राइडर्स को हराया

ड्रीम बिग क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित डीबीसीए प्रीमियर लीग में शनिवार को डीबीसीए इंडियंस और डीबीसीए सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की. दोनों ने क्रमश: डीबीसीए चैलेंजर्स और डीबीसीए नाइट राइडर्स को हराया. पहले मैच में डीबीसीए इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और नौ विकेट पर 167 रन बनाये. टीम के लिए अनुराग संजय पूर्ति ने 49 व राहुल महतो ने 41 रन बनाये. चैलेंजर्स की ओर से धनंजय पांडेय ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में चैलेंजर्स की टीम 122 रन पर आउट हो गयी. धनंजय पांडेय और प्रीतम महतो ने 25-25 रन का योगदान किया. इंडियंस की ओर से अनुराग संजय पूर्ति ने 12 और मुकेश ने 16 रन देकर दो-दो विकेट लिये. अनुराग पूर्ति को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में नाइट राइडर्स की टीम 186 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए अरुणिश राज ने 79 रन बनाये. सुपर किंग्स की ओर से अभिषेक कच्छप ने 38 और अमित मुंडा ने 34 रन देकर दो-दो विकेट लिये. जवाब में सुपर किंग्स ने पांच विकेट गंवा कर 189 रन बना कर मैच जीत लिया. पंकज विश्वकर्मा ने 57 और अजय कुमार सिंह ने नाबाद 53 रन बनाये. नाइट राइडर्स की ओर से डीन ओहदार, शुभम और अरुणिश राज ने एक-एक विकेट लिये. नाबाद 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलनेवाले अजय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें