रांची जिले में 29 जून तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जायेगा
आयुष्मान भारत योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभुक जुड़ें, इसके लिए 29 जून तक रांची में आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जायेगा.
रांची. आयुष्मान भारत योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभुक जुड़ें, इसके लिए 29 जून तक रांची में आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जायेगा. इसकी शुरुआत शनिवार से जिले के सभी प्रखंड और नगर निगम क्षेत्र में की गयी. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय में आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन परिवारों के पास गुलाबी,पीला और हरा राशन कार्ड है, वह योजना के योग्य हैं. इनकी ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये. प्रज्ञा केंद्रों को प्रतिदिन कम से कम 50 योग्य परिवारों का लक्ष्य निर्धारित किया जाये. लक्ष्य पूर्ण हो, इसकी जिम्मेदारी भी तय हो. सहिया, राशन डीलर और एसएचजी के माध्यम से अधिक से अधिक योग्य परिवारों को लाभान्वित करना सुनिश्चित की जाये. सहिया घर-घर जाकर सर्वे करें और लाभार्थियों की सूची तैयार करें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, उपाधीक्षक डॉ एके खेतान, डॉ अभिषेक, डॉ बासुकी आदि उपस्थित थे.
13 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को मिली
स्वीकृति
जिला सलाहकार समिति पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अनुपालन और अल्ट्रासाउंड क्लीनिक की स्वीकृति को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला में 13 नये अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के निबंधन को स्वीकृति दी गयी. वहीं, चार अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के लाइसेंस नवीकरण को भी अनुमति दी गयी. इसके अलावा पांच डॉक्टरों के पदस्थापन को स्वीकृति भी डीसी ने प्रदान की. सरकारी अस्पतालों के लिए चार अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीद पर भी निर्णय लिया गया. वहीं, डीसी ने अनिबंधित क्लिनिक और अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का पालन नहीं करने पर पांच साल की जेल और 50,000 रुपये का आर्थिक दंड भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है