डीसी और एसपी पहुंचे मांडर, बूथों का किया निरीक्षण

बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 6:27 PM

चान्हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मांडर पहुंचे. वरीय अधिकारियों ने मांडर प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचन कार्य से जुड़े सेक्टर पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं चुनाव के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहरने को लेकर बनाये जा रहे बेस कैंप का निरीक्षण किया. बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जानकारी ली. उपायुक्त ने चुनाव के समय फोर्स के ठहरने को लेकर प्लस टू उवि सोसई आश्रम व उवि मुड़मा में बनाये जा रहे बेस कैंप का भी निरीक्षण किया. वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव बगैर किसी बाधा व परेशानी के संपन्न हो, इसकी प्रक्रिया शुरू करें. मौके पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार, बीपीओ गौरव मिश्रा, पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश राणा, मांडर थाना प्रभारी राहुल सहित अन्य सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version