रांची. पंडरा स्थित मतगणना स्थल का रविवार को डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया. चार जून को होनेवाली मतगणना के लिए तीन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. यहां बीएसएफ, जैप, आइआरबी, जिला बल की क्यूआरटी तथा ट्रैफिक पुलिस सहित तीन सौ से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम में इवीएम की सुरक्षा में बीएसएफ को लगाया गया है. दूसरे लेयर में जैप और आइआरबी के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, बाहर में सुरक्षा के मद्देनजर जिला बल की क्यूआरटी को लगाया गया है. पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता करेंगे. 25 मई को रांची में छठे चरण का मतदान होने के बाद जिले के 2037 बूथों के इवीएम को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है