Ranchi News : डीसी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
Ranchi News :डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने रविवार को 20 नवंबर को होनेवाले द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सिल्ली के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
रांची. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने रविवार को 20 नवंबर को होनेवाले द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर सिल्ली के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान को लेकर की गयी व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी ने चुनाव को लेकर सभी व्यवस्था ससमय करने को लेकर निर्देश दिया. इस क्रम में डीसी ने सिल्ली के राजकीयकृत मध्य विद्यालय दोवाडू बूथ संख्या- 64 एवं 65 और यहां बने क्लस्टर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोड़ाडीह प्रखंड सिल्ली बूथ संख्या- 49 एवं यहां बने क्लस्टर, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलारी प्रखंड सिल्ली बूथ संख्या- 51 एवं यहां बने क्लस्टर और उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोड़ाडीह प्रखंड सिल्ली बूथ संख्या- 49 एवं यहां बने क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का पालन हो और इसे हर हाल में सुनिश्चित करें.
पोलिंग व पुलिस पार्टी के लिए हो व्यवस्था
मौके पर डीसी ने कहा कि चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों और यहां बने क्लस्टर में पोलिंग व पुलिस पार्टी रुकेगी. उन्हें कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए खाने, पीने और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था केंद्रों में की जाये. इस दौरान अपर समाहर्ता सह सिल्ली निर्वाची पदाधिकारी रामनारायण सिंह व सिल्ली के सीओ और बीडीओ मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है