EVM वेयर हाउस पहुंचे रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, बोले-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें पालन
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित इवीएम वेयर हाउस का मासिक (बाह्य) निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उपनिर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
रांची: रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा आज सोमवार को मोरहाबादी के बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम स्थित इवीएम वेयर हाउस पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपनिर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की को आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर कई कर्मचारी उपस्थित थे. आपको बता दें कि उपायुक्त द्वारा समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया जाता है और इसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाती है.
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का करें पालन
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित इवीएम वेयर हाउस का मासिक (बाह्य) निरीक्षण करने पहुंचे. इवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के क्रम में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कई कर्मचारी उपस्थित थे.
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसा: झारखंड के 3 यात्रियों की मौत, 61 घायल, अस्पताल जाकर घायलों से मिली अफसरों की टीम
निर्धारित समय पर इवीएम वेयर हाउस का किया जाता है निरीक्षण
आपको बता दें कि उपायुक्त द्वारा समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया जाता है. निर्धारित समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव, सुरक्षा एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को समर्पित करनी होती है.
Also Read: झारखंड: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, 5-5 किलो के दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिले 167 आईईडी बम