18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi: रामनवमी को लेकर डीसी-एसएसपी ने मेन रोड में किया फ्लैग मार्च, हर स्थिति से निपटने की तैयारी

डीसी व एसएसपी ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से भटके नहीं, इसका विशेष ध्यान रखें. पर्व पर शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद अवैध शराब बेचनेवालों पर गहन छापामारी अभियान चलायेंगे.

रांची. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर की सड़कों पर लाखों श्रद्धालु निकलते हैं. इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घट जाये, इसके लिए डीसी और एसएसपी ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि शोभायात्रा में कोई खलल नहीं पड़े, इसके लिए ड्यूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट चाक चौबंद रहेंगे. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए इस दौरान ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जायेगी. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मेन रोड बुधिया कॉम्प्लेक्स से रतन टॉकीज तक और डोरंडा क्षेत्र में झंडा चौक तथा युनुस चौक के बीच में सभी गलियों के उप मार्ग को बंद रखा जायेगा. आदेश में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाह भी फैलायी जाती है. जिससे माहौल बिगड़ने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी निगरानी रखेंगे.

पुलिस ने मेन रोड में फ्लैग मार्च किया

रामनवमी को लेकर राजधानी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मंगलवार के दिन पुलिस ने मेन रोड में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च डीसी और एसपी के नेतृत्व में किया गया. फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू हुआ, फिर सभी लोग फ्लैग मार्च करते हुए वहां से रतन पीपी के पास पहुंचे. इसके बाद वहां से कर्बला चौक, चर्च रोड होते हुए वापस मेन रोड हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां से वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचने के बाद फ्लैग मार्च समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च में ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी के अलावा संबंधित क्षेत्र के थानेदार, डीएसपी और करीब 200 जवान शामिल थे. इधर, ग्रामीण इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और शांति बनाये रखने की अपील की.

Also Read: झारखंड की संस्कृति के लिए जिये डॉ प्रवीण उरांव, सीएम सहित कई नेताओं ने जताया शोक

निर्धारित मार्ग से जुलूस भटके नहीं, ध्यान रखें

डीसी व एसएसपी ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से भटके नहीं, इसका विशेष ध्यान रखें. पर्व पर शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद अवैध शराब बेचनेवालों पर गहन छापामारी अभियान चलायेंगे.

11 जगहों पर तैनात रहेंगे एंबुलेंस और फायर बिग्रेड के वाहन

आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए शहर की प्रमुख जगहों पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के वाहनों को तैनात रखा जायेगा. ये वाहन नामकुम चौक, डोरंडा थाना, तपोवन मंदिर, रातू थाना, रातू रोड चौक, बरियातू थाना, चुटिया चौक, एकरा मस्जिद चौक, डेली मार्केट थाना, रांची विवि गेट, अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, महावीर चौक आदि स्थानों पर तैनात रहेंगे.

हर स्थिति से निपटने की तैयारी

पुलिस ने आम लोगों से अपील की कि वह शांति बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें. किसी बात की सूचना पुलिस को दें. पुलिस आपकी सुरक्षा में तैनात है. पुलिस आवश्यक विधिपूर्वक कार्रवाई करेगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रामनवमी के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा के जरिये निगरानी रखी जायेगी. पुलिस हर स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें