19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने चुनावी व्यवस्था का लिया जायजा, दिये निर्देश

छठे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी कोषांग की व्यवस्था की जानकारी ली.

रांची. छठे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी कोषांग की व्यवस्था की जानकारी ली. नामांकन के लिए आनेवाले अभ्यर्थियों से क्या दस्तावेज लेना है और आगे की कार्रवाई की क्या तैयारी है, इसके बारे में अधिकारियों-कर्मचारियों से जानकारी ली. इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त श्री सिन्हा ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया.अनावश्यक रूप से समाहरणालय परिसर में भीड़ नहीं लगे, इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया. मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था, विभिन्न स्थानों में बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र, लिफ्ट एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी उप निर्वाचन पदाधिकारी और नजारत उप समाहर्त्ता को दी गयी.

कमरा संख्या 202 को बनाया गया निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष

रांची लोकसभा चुनाव के लिए समाहरणालय के ब्लॉक ए में स्थित कमरा 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है. यहां अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधिसूचित स्थल पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत किया जा सकेगा. इसके बाद कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.

कमरा संख्या 312 से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे अभ्यर्थी

29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र मिलने लगेगा. समाहरणालय के ब्लॉक ए में स्थित कमरा संख्या 312 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकता है. वहीं, नामांकन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करना होगा. इसके लिए विधि व्यवस्था और सुरक्षा के लिए समाहरणालय परिसर व आसपास दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 29 अप्रैल से नौ मई तक के लिए है.

यहां रहेगी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

समाहरणालय परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार एवं ड्राप गेट (ब्लॉक-ए) के समीप, समाहरणालय परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार एवं ड्राप गेट (ब्लॉक-बी) के पास, समाहरणालय परिसर ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी मोड़ पर (ड्रॉप गेट), ब्लॉक ए का मुख्य प्रवेश द्वार, उपायुक्त के सभा कक्ष कमरा संख्या 207 के समीप, मुख्य गेट के बाहर एवं आसपास कचहरी रोड (एसबीआइ के सामने), कचहरी चौक व कमिश्नरी ऑफिस चौक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें