जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोलिंग पार्टी की सामग्री का लिया जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे. वहां पोलिंग पार्टी के बीच होनेवाली सामग्री के वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया.
रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे. वहां पोलिंग पार्टी के बीच होनेवाली सामग्री के वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सामग्री का वितरण पोलिंग पार्टी के बीच समय हो. इसको लेकर पहले से कार्ययोजना तैयार की जाये. माइकिंग की व्यवस्था, रुट के अनुसार बसो और वाहनों को क्रमानुसार रखें. बूथ वाइज सभी चुनाव सामग्री का वितरण करें और इसके लिए इसी अनुरूप काउंटर भी बनाये.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्वक मतदान कराना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मी अपने दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन करें. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, एलआरडीसी मुकेश कुमार, जिला सूचना पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.व्यय लेखा पंजी की हुई जांच
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के निर्वाचन से संबंधित व्यय लेखा पंजी की दूसरी जांच की गयी. व्यय प्रेक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यय अनुश्रवण कोषांग के प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा विकास भवन सभागार में जांच की गयी. इससे पहले 14 मई को भी व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच की गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है