चकला में शव बरामद, हत्या की आशंका
प्रखंड के चकला ग्राम स्थित एक खेत के कुएं से शुक्रवार को पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ओरमांझी.
प्रखंड के चकला ग्राम स्थित एक खेत के कुएं से शुक्रवार को पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने शव की पहचान घटनास्थल के समीप से मिले एक बैग में रखे आधार कार्ड से की. जिसमें पता ग्राम फुलवरिया थाना बरौनी, जिला बेगुसराय बिहार निवासी सुनील कुमार शर्मा का पुत्र नितेश कुमार (49) के रूप में किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश नौ जनवरी को रांची स्थित किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लेनदेन का किस्त जमा करने के लिए घर से निकला था. 10 जनवरी को दोपहर करीब चार बजे किस्त जमा करने के बाद वह अपने पिता को जमा किया हुआ रसीद की पर्ची वॉट्सएप में भेज दिया था. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजनों ने लगातार अपने स्तर से खोजबीन की. मोबाइल का लोकेशन जांच पड़ताल करने पर ओरमांझी के चकला ग्राम का लोकेशन मिल रहा था. परिजनों ने ओरमांझी थाना में सूचना देकर खोजबीन में जुटे थे. 17 जनवरी को सुबह करीब नौ बजे पुलिस से सूचना मिली कि नितेश का शव चकला के एक कुएं से मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है