RanchiNews : थाना के समीप नाली में मिला शव, हत्या की आशंका
मृतक के चेहरे व शरीर के अन्य भाग पर खरोंच के निशान
रांची. सुखदेवनगर थाना के समीप एक नाली में खादगढ़ा स्थित सरकारी फ्लैट में रहने वाले संजीत वर्मा (40 वर्ष) का शव मिला है. उसके सिर सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. घर वालों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, घर वालों का कहना है कि संजीत के चेहरे व शरीर के अन्य भाग पर घसीटने से खरोंच होने के निशान हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट कर हत्या करने के बाद उसके शव को घसीट कर नाली में फेंक दिया गया है, ताकि उसकी मौत नशे में नाली में गिरने से प्रतीत हो. जहां शव मिला है, वहां पर दो-तीन वाहन लगे हुए थे. एक वाहन का शीशा टूटा हुआ था, लेकिन उन वाहनों को शव मिलने के थोड़ी देर बाद हटा लिया गया था. इस संबंध में नारी सेना की अध्यक्ष रानी कुमारी का कहना है कि पुलिस ने उन वाहनों को हटवाया है. पुलिस मामले की लीपा-पोती कर डायवर्ट करने का प्रयास कर रही है. संजीत वर्मा की पत्नी थाना के सामने ही अंडा, भुंजा तथा चाय का दुकान चलाती है. पुलिस का कहना है कि अधिकतर समय संजीत नशे में रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है