प्रतिनिधि, मेसरा : बीआइटी मेसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड के किनारे बिरसा-रूदिया गांव के बुधिया बगान से सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे प्लास्टिक के बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ति का शव (50) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आशंका जतायी जा रही है कि उक्त व्यक्ति की कहीं दूसरी जगह हत्या कर आम के बगीचे के बीच फेंक दिया गया है. थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर पीला व सफेद प्लास्टिक के बोरे में बंद किसी चीज के होने की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस ने उक्त बोरे को खोला तो उसमें एक अधेड़ का शव मिला. शव की लंबाई लगभग 5.3 फीट, बाल काला, रंग सांवला है. वह नीला रंग का ट्रैक शूट पहना हुआ था. जिसपर लाल रंग का एडिडास लिखा हुआ है. जैकेट के अंदर पीला रंग का फूल शर्ट, नीले रंग की जींस, ग्रे रंग का इनर पहना हुआ था. पुलिस ने ग्रे रंग की ऊनी टोपी भी बरामद की है. शव के नाक में चोट के निशान मिले हैं. जहां से खून बह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता लग पायेग. शव के मिलने से क्षेत्र में दहशत है. देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है