ओरमांझी के भेड़ा पुल के पास से व्यक्ति का शव बरामद

रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर पालू स्थित भेड़ा पुल के समीप जंगल के किनारे से ओरमांझी पुलिस ने गुरुवार की शाम एक 40 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:26 PM

ओरमांझी. रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर पालू स्थित भेड़ा पुल के समीप जंगल के किनारे से ओरमांझी पुलिस ने गुरुवार की शाम एक 40 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जाता है कि युवक विगत कुछ दिनों से आसपास में घूम घूमकर खाना मांगकर खाता था. आशंका जतायी जा रही है कि भोजन और पानी के अभाव में उसकी मौत हुई है. बताया जाता है कि पालू गांव के कुछ ग्रामीण जंगल में बकरी चराने गये थे. इसी दौरान वहां दुर्गंध आ रहा था. चरवाहों ने नजदीक जाकर देखा, तो वहां शव था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version