सड़क किनारे गड्ढे से बाइक समेत युवक का शव बरामद
ब्राम्बे-ठाकुरगांव रोड में चुंद गांव के निकट सड़क किनारे गड्ढे से पुलिस ने गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे बाइक समेत एक युवक का शव बरामद किया है.
मांडर.
ब्राम्बे-ठाकुरगांव रोड में चुंद गांव के निकट सड़क किनारे गड्ढे से पुलिस ने गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे बाइक समेत एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान ठाकुरगांव के गुरगांई निवासी विकास लोहरा (31) के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार विकास लोहरा के सिर में चोट के निशान मिले हैं. शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार विकास लोहरा पिता धृत लोहरा खेतीबारी करता था. वह गुरुवार को सुबह करीब छह बजे आलू लेकर बाइक से मखमंदरो बाजार गया था. संभावना है कि बाजार से लौटने के क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया. परिजनों के अनुसार विकास विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस उसकी मौत के कारण की जांच कर रही है.बाइक से गिरकर महिला घायल, रिम्स रेफर : मांडर.
एनएच-75 में टेढ़ी पुल टोल प्लाजा के निकट गुरुवार को बाइक से गिरकर एक महिला शबाना खातून (35) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया गया कि कुड़ू के जोंजरो गांव निवासी शबाना खातून अपने पति नसीम अंसारी के साथ बाइक से मांडर बाजारटांड़ जा रही थी. इसी क्रम में टोल प्लाजा के निकट बाइक से गिर गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है