बाइक सहित युवक का शव बरामद

पुलिस ने मांडर-टांगरबसली रोड में बुढ़ाखुखरा बिसाही मोड़ के निकट सड़क किनारे स्थित गड्ढे से रविवार की सुबह एक बाइक सहित 28 वर्षीय युवक का शव बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:08 PM

मांडर

पुलिस ने मांडर-टांगरबसली रोड में बुढ़ाखुखरा बिसाही मोड़ के निकट सड़क किनारे स्थित गड्ढे से रविवार की सुबह एक बाइक सहित 28 वर्षीय युवक का शव बरामद की है. शव की पहचान मांडर के ही मलटोटी निवासी दीपक पहान पिता बहादुर पहान के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दीपक पहान टेंट हाउस का व्यवसाय करता था. वह शनिवार को उसके टेंट हाउस के सामान की बुकिंग मांडर के नारो गांव में था. वह टेंट लगाने को लेकर दिन से ही अपने स्टॉफ के साथ देर रात तक नारो गांव में ही था और वहीं से अकेले ही बाइक से घर जाने के लिए निकला था. संभावना है कि इसी क्रम में बिसाही मोड़ के निकट दुर्घटना हुई. जिसमें उसकी मौत हो गयी. रविवार की सुबह करीब पांच बजे किसी ने उसे बाइक सहित गड्ढे में गिरा देखा और इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है. मृतक दीपक पहान के दो छोटे बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version