हटिया डैम से युवक का शव बरामद, प्राथमिकी
नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम में बीते एक दिसंबर से लापता 25 वर्षीय आतिश उर्फ लाला पिता अखिलेश सिंह क्वार्टर नंबर 603 निवासी का शव बरामद किया गया.
प्रतिनिधि, पिस्कानगड़ी :
नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम में बीते एक दिसंबर से लापता 25 वर्षीय आतिश उर्फ लाला पिता अखिलेश सिंह क्वार्टर नंबर 603 निवासी का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार आतिश उर्फ लाला एक दिसंबर की शाम में बगैर किसी को बोले घर से निकला था. जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो, घरवाले उसकी खोज में सभी संभावित जगहों पर की. शव मिलने के बाद पिता अखिलेश कुमार सिंह ने नगड़ी थाने में शुक्रवार शाम अपने बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. श्री सिंह ने हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर ही लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आतिश को उसका दोस्त अविनाश कुमार एक दिसंबर की रात आठ बजे घर से बुलाकर ले गया था. उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद धुर्वा थाने में चार दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. नामजद अविनाश कुमार भी एक दिसंबर से अपने घर से गायब है. अखिलेश सिंह ने अविनाश सहित उसके अन्य चार दोस्तों पर बेटे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से उसके शव को धुर्वा डैम में फेंकने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. उसके दोस्तों की भी तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है