19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुड़हर पहाड़ के जंगल से युवक का शव बरामद

दो नाबालिगों ने पैसे की लालच में की युवक की हत्या, युवक की हत्या कर पैसे लेकर भाग गये थे दोनों नाबालिग, 15 नवंबर से लापता था बाढ़ू गांव का युवक शाहबाज

प्रतिनिधि, कांके : पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ू गांव से लापता युवक शाहबाज कुरैशी (24) पिता जुबैर कुरैशी का शव मुड़हर पहाड़ स्थित जंगल से रविवार को बरामद किया गया. शाहबाज 15 नवंबर को शाम चार बजे घर से स्कूटी से बुकरु गांव जाने को बोलकर निकला था. देर शाम घर नहीं लौटने पर उसके पिता जुबैर कुरैशी ने शनिवार को पिठोरिया थाना में सनहा दर्ज कराया था. इस संबंध में थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि शाहबाज व दो नाबालिग साथ में थे. सनहा के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों से पूछताछ की. लेकिन दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे. बाद में दोनों नाबालिगों ने पुलिस को सुतियांबे मुड़हर पहाड़ स्थित घटनास्थल पर पड़े शव के पास रविवार को दोपहर तीन बजे ले गये. हत्या के दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि शाहबाज के पास काफी पैसा था. जिसके बाद लालच में आकर दोनों ने मिलकर शाहबाज की हत्या की और पैसे लेकर फरार हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें