22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव मिला, परिजन बोले भीड़ ने पीटकर मार डाला

टाटीसिलवे पुलिस ने रविवार सुबज हरातू वन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के समीप रिंगरोड के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पिठोरिया के काटमकुली निवासी अख्तर अंसारी (30, पिता-जलालउद्दीन अंसारी) के रूप में हुई है.

प्रभात खबर टोली (रांची).

टाटीसिलवे पुलिस ने रविवार सुबज हरातू वन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के समीप रिंगरोड के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पिठोरिया के काटमकुली निवासी अख्तर अंसारी (30, पिता-जलालउद्दीन अंसारी) के रूप में हुई है. युवक के पैरों और सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट की गयी थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात बकरी चोरी के आरोप में गांव वालों की भीड़ ने अख्तर को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. एसएसपी ने इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह को सौंपी है. टाटीसिलवे पुलिस भी वारदात की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में टाटीसिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह की सैर पर निकले ग्रामीणों ने रिंगरोड के किनारे शव पड़े होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक फोन बरामद किया, जो सही सलामत था. इसी फोन से परिजन को घटना की जानकारी दी गयी.

काटमकुली कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया :

रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अख्तर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. रविवार शाम काटमकुली कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मामले में कांग्रेस नेता गुलजार अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुुर और झारखंड पुलिस को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कानून को हाथ में लेनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें