रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनएलयू) रांची के विद्यार्थी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. यूनिवर्सिटी के मेस में जिस टंकी के पानी से खाना बनता है, उसमें कबूतर मरा पाया गया है. वहीं, कॉलेज परिसर में लगे वाटर फिल्टर में लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण कॉकरोच तैर रहे हैं. बच्चे लगातार दूषित पानी लगातार पी रहे थे. रविवार की शाम जब एक विद्यार्थी के ग्लास में कॉकरोच के पंख मिले, तो वाटर फिल्टर को खोला गया. जिसमें दर्जनों कॉकरोच मरे पाये गये. इसके बाद एक विद्यार्थी की शिकायत पर मेस की पानी टंकी की जांच की गयी, तो टंकी में कबूतर मृत पाया गया. मृत कबूतर के अवशेष पानी में तैर रहे थे. इसी पानी से लगातार मेस का खाना बनाया जा रहा था.जब विद्यार्थियों तक इसकी जानकारी पहुंची, तो वह यूनिवर्सिटी गेट के सामने जमकर हंगामा करने एकजुट हो गये. विद्यार्थियों की शिकायत थी कि संस्थान के पदाधिकारियों से मेस के भोजन और पानी टंकी की सफाई को लेकर पहले भी आग्रह किया गया था. लेकिन इस ओर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है. सोमवार को विद्यार्थी दोबारा सुबह से ही यूनिवर्सिटी गेट के सामने एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की. शाम पांच बजे यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अशोक आर पाटिल ने विद्यार्थियों को संबोधित कर हंगामा नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही मेस संचालक को पानी टंकी की सफाई करने का आदेश दिया. जब इस मामले में प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गयी, पर कोई जवाब नहीं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है