Loading election data...

रांची विधानसभा क्षेत्र में खुले नशा मुक्ति केंद्र, दिव्यांग जनों के लिए मंत्रालय का स्थायी ऑफिस खोलने की मांग

रांची के हर विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र खोलने के साथ दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची में सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्थायी ऑफिस खोलने की मांग की गयी. रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय सामाजिक व अधिकारिता मंत्री बीरेंद्र कुमार से नई दिल्ली में मुलाकात की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 6:44 PM

Jharkhand News (रांची) : रांची सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री बीरेंद्र कुमार से मुलाकात की. इस दौरान जहां रांची लोकसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र का खोलने की दिशा में निर्देश देने व पहल करने का आग्रह किय. वहीं, दिव्यांग जनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची में मंत्रालय का ऑफिस खोलने की अपील की.

इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा पिछले वर्ष सैकड़ों दिव्यांग जनों के बीच 70 लाख रुपये की लागत से बैटरी चालित ट्राई साइकिल, रिक्शा, टैबलेट सहित कई अन्य सहायक उपकरणों का वितरण हुआ है. इससे दिव्यांग जनों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.

इस दौरान रांची सांसद ने केंद्रीय मंत्री को आग्रह पत्र सौंपते हुए कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा अन्य कई कार्य किये जा सकते हैं, जिससे लोगों को और अधिक मदद पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने मंत्री को सुझाव दिया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा रांची में एक स्थायी कार्यालय खोला जाना चाहिए, जहां दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जा सकें.

Also Read: Dhanbad Judge Death Case : धनबाद के जज की मौत मामले में हाइकोर्ट ने जल्द CBI जांच शुरू करने का दिया निर्देश

इसके अलावा श्री सेठ ने रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र जैसे रांची, हटिया, कांके, सिल्ली, खिजरी, ईचागढ़ के मुख्यालयों में एक-एक नशा मुक्ति केंद्र खोला जाये, जहां लोगों को नशा से मुक्त होने से संबंधित काउंसलिंग व उपचार की व्यवस्था हो. ऐसा करके हम समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ा सकते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version