Ranchi News : जन्मदिन मनाने जा रहे रिम्स के छात्रों पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार

सीसीबी रेस्टोरेंट के बाहर हुई घटना, सदर थाना में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:24 AM

रांची. जन्मदिन की पार्टी मनाने रेस्टोरेंट जा रहे रिम्स 2023 बैच के छात्रों पर जानलेवा हमला करने का मामला मामला सामने आया है. मामले में रिम्स के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एस प्रिये ने सदर थाना में एक नामजद सहित अन्य 10-12 अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दर्ज केस के आधार पर आदित्य नामक युवक को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की रात करीब 12 बजे रिम्स के छात्र अपने सहपाठी का बर्थडे मनाने के लिए ट्रामा सेंटर के समीप स्थित सीसीबी रेस्टोरेंट जा रहे थे. जैसे ही सभी छात्र रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे, हमलावरों ने बेल्ट और बल्ले से हमला शुरू कर दिया. मारपीट करने वाले इस बात की धमकी दे रहे थे कि रिम्स का कोई छात्र इधर नहीं दिखना, वर्ना जान से मार देंगे. इसी दौरान आरोपियों ने रिम्स के एक छात्र के सिर में बल्ले से हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. इस घटना की सूचना मिलने पर रिम्स के अन्य छात्र घटनास्थल पर पहुंचे, तब आरोपी पक्ष के लोगों ने वहां से भागना शुरू कर दिया. इस दौरान आदित्य नामक एक युवक को पकड़ा गया. साथ ही कुछ छात्र सहपाठी घायल छात्र को इलाज के लिए लेकर रिम्स पहुंचे. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि रिम्स के छात्रों में ऋषिकेश कुमार, अनुभव कुमार, धीरज कुमार यादव, राहुल कुमार सिंह, राहुल साही, सुशील मिंज, नीतिश कुमार, रितेश रंजन, अरविंद कुमार और सुधांश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version