नामकुम. थाना के बरगावां स्थित वाल्मीकि आवास में आपसी विवाद के बाद सनकी पति बबलू वर्मा ने नशे की हालत में अपनी पत्नी बसंती देवी पर चापड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. हमला के बाद पति वहां से थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घायल महिला को रिम्स में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है