Ranchi News : महिला पर राॅड से किया जानलेवा हमला, घायल

मारपीट में महिला का सिर फटा व दोनों हाथ टूट गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:21 AM

रांची. रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट निवासी विधवा महिला प्रिया देवी (पति स्व विक्रमादित्य उपाध्याय) को उनके देवर पुष्पराज उपाध्याय और सास प्रभावती देवी ने रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल होने पर महिला को पहले सामुदायिक अस्पताल रातू तथा बाद में रिम्स में भर्ती कराया गया. मारपीट में उनका सिर फट गया है तथा दोनों हाथ टूट गया है. ठीक होने के बाद वह रातू थाना पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्रिया देवी का कहना है कि सास के उकसाने पर देवर ने उसके साथ मारपीट की. पहले हाथ-मुक्के से पीटा, फिर रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में प्रिया देवी लहूलुहान हो गयी. शोर सुनकर मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया. आसपास के लोगों ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इधर, इस संबंध में प्रिया देवी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा कि कि ससुराल वाले उसके दो बच्चों के साथ उसे घर से निकाल कर घर बेच देना चाहते हैं. उनका कहना है कि पहले केस वापस लो, तभी मकान में हिस्सा मिलेगा. वे लोग दोनों बच्चों को जान मारने की धमकी दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version