50 हजार में तय हुआ खुद पर गोली मारने का सौदा, रांची के कांके में जमीन कारोबारी ने रची साजिश, हुआ खुलासा
jharkhand news: रांची के कांके में विरोधियों को फंसाने के लिए जमीन काराेबारी द्वारा खुद पर गोली चलवाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 50 हजार रुपये में खुद पर गोली मारने का सौदा तय हुआ था. मोबाइल के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची के कांके क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी अपने विरोधी को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवायी थी. इस बात का खुलासा रांची पुलिस की जांच में सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार भी बरामद किया है. यह मामला गत 8 फरवरी, 2022 की है. इस बात की जानकारी रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी.
क्या है मामला
गत 8 फरवरी, 2022 को रांची के कांके स्थित रिंग रोड के ITBP के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने दिलीप कुमार साहू को गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं, घायल दिलीप से रुपये और मोबाइल लूट लिये थे. इस घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी. इस बीच लूटा हुआ मोबाइल मिला. लूटे गये मोबाइल की बरामदगी से पुलिस ने खुलासा किया कि लूट और गोली मारने की यह घटना घायल दिलीप कुमार साहू द्वारा ही साजिश के तहत कराया गया है.
गोली चलाने वाले दोनों अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि दिलीप साहू ने उस मोबाइल को रिसेट कर 6 हजार रुपये में बेचने के लिए इमरान को दिया था. इमरान ने इस मोबाइल को रिसू को बेच दिया था. इधर, पुलिस ने इस मामले में दिलीप साहू पर गोली चलाने वाले दोनों अपराधी एेनुल अंसारी पिता कमाल अंसारी और खुर्शीद अंसारी पिता मनसुर अंसारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मांडर थानाक्षेत्र का रहनेवाला है.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने बतायी पूरी कहानी
गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि दिलीप साहू ने ही खुद पर गोली चलाने को कहा था. इसके लिए 50 हजार रुपये देने की बात हुई थी. इस सौदे के तहत फिलहाल 10 हजार रुपये मिले. कहा कि इमरान ही दिलीप साहू की तरफ से हमदोनों से लगातार संपर्क में थे. इमरान के कहने पर ही रिंग रोड में दिलीप साहू की रुकी हुई गाड़ी का दरवाजा खोलकर उसके जांघ में गोली मारी थी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल दिलीप कुमार साहू और इमरान को थाना ले गयी.
दोनों अपराधियों के पास हथियार बरामद
पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक खोखा, दो मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. इस छापामारी दल में डीएसपी हेडक्वार्टर-1 नीरज कुमार, कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के अलावा अवर निरीक्षक मोहित कुमार, अभिजीत रंजन, आरक्षी राजू कुमार समेत कांके थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.
Posted By: Samir Ranjan.