रांची. प्रदेश भाजपा ने बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पंडित दीनदयाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन जरूरतमंदों की सेवा व राष्ट्रोत्थान के लिए समर्पित कर दिया. इनका बलिदान कार्यकर्ताओं को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा. उनका आदर्श जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.
पंडित दीनदयाल के चिंतन में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का समावेश
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि पंडित दीनदयाल का चिंतन एकांगी नहीं था, बल्कि उनके चिंतन में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का समावेश है. एक व्यक्ति का संपूर्ण विकास इन चारों पर आधारित है. प्रदेश कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में विधायक सीपी सिंह, सीमा पासवान, किशुन दास, सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदीप सिन्हा, शिव पूजन पाठक, वरुण साहू, प्रेम मित्तल, शोभा यादव, संदीप वर्मा, वसंत मित्तल, मुकेश मुक्ता, संजय जायसवाल, संजय चौधरी समेत कई नेता शामिल थे. इधर, भाजपा रांची महानगर की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार और अंत्योदय की प्रेरणा हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे. उनका सपना सबका साथ, सबका विकास को साकार करने का संकल्प हम सभी दोहराते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है