आग से झुलसी एसडीओ की पत्नी ने तोड़ा दम, आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

शनिवार को रांची से मृतका अनीता का शव लेकर मायकेवाले शाम करीब 3.30 बजे हजारीबाग के लोहसिंघना थाना पहुंच गये. इसके बाद शव को थाना गेट के सामने रखकर सड़क जाम कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:51 AM
an image

– रांची के देवकमल अस्पताल में शुक्रवार देर रात 2.50 बजे हुई मौत- गुरुवार सुबह सात बजे हजारीबाग स्थित आवास पर जली थी एसडीओ अशोक की पत्नी अनीता

– देवकमल हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह नौ बजे दोनों पक्षों ने किया हंगामा- मृतका के भाई ने कहा : अवैध संबंध को लेकर हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया

::::::::::: ::::::::::: ::::::::::: ::::::::::: ::::::::::

मुख्य संवाददाता, रांची-हजारीबाग

हजारीबाग के सदर एसडीओ आवास में गुरुवार की सुबह सात बजे झुलसी अनीता (37 वर्षीया) ने शुक्रवार की देर रात 2.50 बजे रांची के देवकमल अस्पताल में दम तोड़ दिया. शनिवार को रांची से मृतका अनीता का शव लेकर मायकेवाले शाम करीब 3.30 बजे हजारीबाग के लोहसिंघना थाना पहुंच गये. इसके बाद शव को थाना गेट के सामने रखकर सड़क जाम कर दी. रोड जाम कर रहे लोग एसडीओ अशोक को गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. इससे पहले रांची में अनीता के परिजनों को जब उसकी मौत की सूचना मिली तो वे शनिवार की सुबह नौ बजे देवकमल अस्पताल पहुंचे और मृतका के ससुरालवालों से उलझ गये. उनका कहना था कि अनीता को उसके पति एसडीओ अशोक व उसके परिवारवालों ने जलाया है. पति का किसी महिला से संबंध का अनीता अक्सर विरोध करती थी. इस कारण उसकी हत्या कर दी गयी. हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को शव सौंप दिया. इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स ले गयी. वहीं, प्लास्टिक सर्जन व अस्पताल के प्रबंधक डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि महिला की स्थिति भर्ती करते समय ही नाजुक थी. उनका वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा था. वह 65 फीसदी जल चुकी थी. सबसे अधिक फेफड़ा प्रभावित हुआ था. रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी मृतका अनीता के मायके व ससुराल पक्ष के लोग मौजूद थे. वहां मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ दिनों से एसडीओ अशोक कुमार का एक युवती से अवैध संबंध था, इसकी जानकारी मेरी बहन को हाे गयी थी, उसे लेकर अक्सर विवाद होता था. अशोक कुमार से मेरी बहन की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. उनका नौ वर्ष का एक पुत्र तथा एक पुत्री भी है. वहीं दूसरी ओर अनीता के जेठ रमेश कुमार आर्या ने कहा कि राजू कुमार गुप्ता का आरोप बेबुनियाद है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जेठ रमेश कुमार आर्या ने ही रिसीव किया.

शव को थाना गेट के सामने रखकर विरोध

शनिवार को लोगों ने लोहसिंघना थाना गेट के पास शव को रखकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने एसडीओ की करतूत की निंदा की. शाम 6.30 बजे सड़क जाम हटाने के लिए अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सदर सीओ मयंक भूषण, थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल वहां पहुंचे. उन्होंने मृतका के परिजनों को समझाने व जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन देर शाम तक गुस्साये लोग सड़क पर ही बैठे रहे.

फॉरेंसिक टीम पहुंची, जिला प्रशासन ने बनायी जांच टीम

हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता की मौत के बाद लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता के बयान पर दर्ज किया गया है. फॉरेंसिक जांच टीम सदर एसडीओ के सरकारी आवास पर शनिवार को पहुंची. जांच टीम करीब एक घंटे तक घटना स्थल व आसपास की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की. जिला प्रशासन ने पूरे घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. टीम का नेतृत्व एसपी अरविंद कुमार सिंह कर रहे हैं. टीम में सदर एसडीपीओ, लोहसिंघना थाना प्रभारी शामिल हैं. एसपी ने कहा कि एसडीओ की पत्नी की मौत को लेकर लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया गया है. जो भी व्यक्ति दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. कानून से बढ़कर कोई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version