झारखंड में बढ़ते काेरोना संक्रमण को लेकर आपदा प्राधिकार की बैठक संपन्न, कुछ देर में आयेगा गाइडलाइन
jharkhand news: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न हुई. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए कई फैसले लिये गये. कुछ देर में गाइडलाइन जारी हो जायेगा.
Semi Lockdown in Jharkhand: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार की शाम आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठकसंपन्न हुई. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की इस बैठक में झारखंड में लॉकडाउन या सेमी लॉकडाउन लगाने पर चर्चा हुई. कुछ देर में गाइडलाइन जारी हो जायेगा.
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर सीएम श्री सोरेन ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगा था. इसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने 16 बिंदुओं पर अपना सुझाव आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेज दिया था. इस सुझाव में जहां नाइट कर्फ्यू लगाने की सिफारिश की गयी थी, वहीं स्कूल, कॉलेज के साथ अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने समेत अन्य सुझाव भी दिये थे.
स्वास्थ्य विभाग के सुझाव के बाद अब राज्य में सेमी लॉकडाउन लगने की कयास लगने हैं. सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कड़े कदम उठाने की जानकारी मिल सकती है. सोमवार की शाम को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न हुई.
Also Read: झारखंड में नाइट कर्फ्यू व स्कूल-कॉलेज बंद करने की तैयारी, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दिये सुझाव
स्वास्थ्य विभाग ने 16 बिंदुओं पर दी सलाह
– पूरे राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने की सिफारिश
– वीकेंड लॉकडाउन की अनुमति मिले
– गैर जरूरी चीजों की दुकानों को एक दिन छोड़ कर शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति मिले
– रविवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर सभी दुकानों के खुलने पर पाबंदी लगे
– हाट-बाजार में खाने-पीने की चीजों पर प्रतिबंध लगे
– धार्मिक स्थल को बंद करना
– पार्क, जिम, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, इनडोर गेम पर प्रतिबंध
– स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान को बंद करना
– मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को अगले आदेश तक बंद करने
– रेस्टोरेंट में खाने पर रोक लगे. सिर्फ होम डिलिवरी की सुविधा मिले
– शादी समेत अन्य किसी समारोह में सिर्फ 50 लोगों की शामिल होने अनुमति मिले
– कार्यालयों में 50 प्रतिशत मानव बल के साथ ही काम हो
– बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगे
– प्रतिष्ठानों में क्षमता का केवल 25 प्रतिशत लोगों को ही जाने की अनुमति मिले
– दूसरे राज्यों से झारखंड आनेवालों को 72 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव लाना अनिवार्य
– 5 साल से अधिक के बच्चों को छोड़कर घर से बाहर निकलने पर सभी के लिए मास्क अनिवार्य हो
इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है. कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. राज्यवासियों को हर संभव सहयोग देने को सरकार प्रयत्नशील है. उन्होंने घर से बाहर निकलने पर लोगों से मास्क का उपयोग करने पर जोर दिया है.
Posted By: Samir Ranjan.