Ranchi News: माले का नयी सरकार में शामिल होने पर फैसला दो दिसंबर को

Ranchi News : झारखंड सरकार में शामिल होने और समर्थन देने को लेकर भाकपा माले दो दिसंबर को फैसला लेगा. झारखंड की स्टैंडिंग कमेटी की 29 नवंबर को बैठक रांची स्थित महेंद्र सिंह भवन में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:28 AM

रांची. झारखंड सरकार में शामिल होने और समर्थन देने को लेकर भाकपा माले दो दिसंबर को फैसला लेगा. इसके पहले झारखंड की स्टैंडिंग कमेटी की 29 नवंबर को बैठक रांची स्थित महेंद्र सिंह भवन में होगी. इसमें राज्य में काम करने वाली दस सदस्यीय सेंट्रल कमेटी के अलावा भाकपा माले के राज्य और जिलास्तरीय बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके पूर्व 28 नवंबर को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य शामिल होंगे. माले सेंट्रल कमेटी मेंबर जनार्दन प्रसाद ने कहा कि इस बार जिन विधानसभा सीटों से हमारे उम्मीदवार विजयी हुए हैं, वहां से कभी एके राय, विनोद बिहारी महतो, गुरुदास चटर्जी, आनंद महतो जैसे लोग प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में राज्य को लेकर हमारी जवाबदेही और बढ़ जाती है.

पार्टी नेताओं से की जायेगी रायशुमारी

श्री प्रसाद ने कहा कि माले नयी सरकार में शामिल होगा या नहीं, इसका फैसला एक और दो दिसंबर को होनेवाली पोलित ब्यूरो की बैठक में लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले स्टेट स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी. जिसमें चुनाव परिणाम की समीक्षा के साथ पार्टी नेताओं से सरकार में शामिल होने के मुद्दे पर अंतिम रायशुमारी की जायेगी. स्टेट स्टैंडिंग कमेटी में केंद्रीय कमेटी से शुभेंदु सेन, जनार्दन प्रसाद, मनोज भक्त, आनंद महतो, एम मांझी, गीता मंडल, निताई महतो, हलधर महतो सहित सभी 27 सदस्य शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version