भाड़ा बढ़ाने का लिया निर्णय
ट्रक मालिक और लिफ्टरों के बीच हुई बैठक
प्रतिनिधि, खलारी : चूरी परियोजना से कोयला का उठाव अब ट्रक मालिक भाड़ा बढ़ोतरी के साथ करेंगे. यह निर्णय बुधवार को चूरी में हुई ट्रक मालिक और कोयला लिफ्टरों के बीच हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता विकास कुमार दुबे ने की. बैठक में ट्रक ओनर एसोसिएशन खलारी के अध्यक्ष तनवीर आलम सहित कई ट्रक मालिक और लिफ्टर मौजूद थे. बैठक में निर्णय के अनुसार बढ़े हुए भाड़ा से कोयला का उठाव करने, ट्रक मालिकों को नकद भाड़ा का भुगतान करने, कोयला उठाव में लोकल गाड़ियों को अनिवार्य रूप से लगाने पर सहमति बनी. ट्रक मालिक और लिफ्टरों के बीच यह भी निर्णय लिया गया कि यदि इस सहमति के बाद भी कोई लिफ्टर कम भाड़ा पर गाड़ी चलाता है तो उसके काम को रोक दिया जायेगा. संचालन भोला पांडेय ने किया. बैठक में नागेश्वर महतो, सुनील सिंह, राजा खान, सोनू पांडेय, अशोक महतो, भोला पांडेय, विकास कुमार दुबे, गुड्डू गिरी, राजेश्वर प्रसाद, गौतम थापा, अशोक मिस्त्री, विक्की सिंह, कन्हैया झा, सूर्यकांत तिवारी, अमित कुमार यादव, फिरोज अंसारी, राजू साव, मृत्युंजय साहू, सचिन कुमार, नसीम अहमद, प्रेम कुमार ठाकुर, रंजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है