विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय

विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णयप्रखंड सरना समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2020 1:50 AM

चान्हो : प्रखंड सरना समिति की बैठक गुरुवार को सांस्कृतिक भवन पोड़ाटोली में शिव उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने व कार्यक्रम में प्रखंड के सभी ग्राम प्रधान, पहान, पुजार, अगुवा व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पर विमर्श किया गया. कहा गया कि इस अवसर पर चान्हो के लीची बगान से परंपरागत वेशभूषा व शस्त्र के साथ जुलूस निकाला जायेगा.

गुड़गुड़िया मैदान में सभा कर सरना धर्मगुरु व पाहनों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में राम मंदिर के निर्माण के लिए सरना स्थल से मिट्टी उठाये जाने की निंदा की गयी. पाहन-पुजार को बरगलाकर समाज विरोधी काम के लिए पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर का सामाजिक बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर लक्ष्मण भगत, रामसुंदर उरांव, मंगलेश्वर उरांव, मोरहा उरांव, सुनील उरांव, महादेव उरांव, मघी उरांव, सुखदेव उरांव, रजनीश उरांव, चारो उरांव, भोला उरांव, शंकर उरांव, किरण सोरेंग, माधुरी कच्छप, दुर्गा उरांव, महावीर उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version