आठ को चुनाव करा कर राकोमयू की नयी कमेटी के गठन का निर्णय

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को सीसीएल सचिव ललन प्रसाद सिंह के आवासीय कार्यालय डकरा में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:35 PM

प्रतिनिधि, डकरा : राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक शुक्रवार को सीसीएल सचिव ललन प्रसाद सिंह के आवासीय कार्यालय डकरा में हुई. इसमें शामिल सभी शाखा सचिव और अध्यक्ष ने एक स्वर से वर्तमान एरिया कमेटी की निष्क्रियता और कुछ एरिया पदाधिकारियों की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाये. कहा गया कि ऐसे माहौल में मजदूरों का कोई काम नहीं हो रहा है. संगठन लगातार कमजोर होता जा रहा है. अगर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो सदस्यता अभियान भी प्रभावित होगा. लोगों ने सर्वसम्मति से एरिया कमेटी का पुनर्गठन करने की मांग रखी. विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद आठ दिसंबर को ललन प्रसाद सिंह के आवासीय कार्यालय में एरिया कमेटी का पुनर्गठन करने के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर ललन प्रसाद सिंह, देवपाल मुंडा, प्रदीप प्रसाद, धनंजय चौहान, तेरेसा तिग्गा, मुबारक खान, रवि शेखर वर्मा, मनोज कुमार चौधरी, अरुण कुमार सिंह, रीतलाल साव, जगन्नाथ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version