रांची. राजधानी की प्रमुख सड़कों को सजाया-संवारा जायेगा. इसकी शुरुआत कचहरी-मेन रोड से की जायेगी. सड़कों पर डेकोरेटिव लाइटें लगा कर खूबसूरत बनाया जायेगा. वहीं, सड़क पर बने डिवाइडर का डिजाइन बदल कर उस पर आकर्षक पौधे भी लगाये जायेंगे. बाद में शहर की अन्य प्रमुख सड़कों को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जायेगा. नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने रांची नगर निगम व जुडको के अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिया है.
पुनर्विकास की योजना तैयार करने का निर्देश
सचिव ने कचहरी चौक, जुडको कार्यालय, नियोजन कार्यालय, लाइन टैंक रोड होते हुए चडरी रोड से अलबर्ट एक्का चौक तक के पुनर्विकास की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. उक्त सड़क को यातायात व आम नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने की आवश्यकता बतायी. सड़क के पुनर्विकास का प्रस्ताव जल्द देने को कहा. श्री कुमार ने राहगीरों के लिए बनाये गये फुटपाथ को आरामदायक बनाने का भी निर्देश दिया. फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कर वहां आकर्षक लाइटिंग का इंतजाम करने को कहा. लोगों की सुविधा के लिए सड़कों पर उचित दूरी चिह्नित कर शौचालय और ट्रैफिक बूथ का भी निर्माण कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है