शकील अख्तर (रांची). चालू वित्तीय वर्ष(2024-25) के दौरान पिछले साल के मुकाबले वाणिज्यकर विभाग द्वारा की जानेवाली वसूली के कई क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि, नवंबर 2023 तक के मुकाबले नवंबर 2024 तक हुई कुल वसूली में सिर्फ 5.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. विभाग ने अपने वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले नवंबर तक 55.23 प्रतिशत राजस्व की वसूली की है.
कुल राजस्व के 70 प्रतिशत की वसूली वाणिज्यकर विभाग से
वाणिज्यकर विभाग राज्य के राजस्व का सर्वाधिक महत्वपूर्ण विभाग है. राज्य के कुल राजस्व के 70 प्रतिशत की वसूली वाणिज्यकर विभाग द्वारा की जाती है. विभाग द्वारा जीएसटी, वैट, प्रोफेशनल टैक्स और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के रूप में राजस्व की वसूली की जाती है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार ने वाणिज्यकर विभाग से राजस्व के रूप में कुल 26000.00 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके मुकाबले विभाग ने नवंबर 2024 तक कुल 14359.65 करोड़ रुपये की वसूली की है. यह वार्षिक लक्ष्य का 55.23 प्रतिशत है. अगर आइजीएसटी सेटलमेंट की राशि में वृद्धि नहीं हुई होती, तो वसूली के 55 प्रतिशत के लक्ष्य को भी हासिल करना संभव नहीं थी. पिछले वित्तीय वर्ष(2023-24) के दौरान नवंबर तक वाणिज्यकर विभाग ने राजस्व के रूप में कुल 13633.13 करोड़ रुपये की वसूली की थी. इस तरह नवंबर 2023 तक के मुकाबले नवंबर 2024 तक वाणिज्यकर विभाग के राजस्व में सिर्फ 5.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.आइजीएसटी सेटेलमेंट में 57.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वाणिज्यकर विभाग द्वारा नवंबर 2023 तक के मुकाबले नवंबर 2024 तक जीएसटी मद में से हुई वसूली में 1.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि, आइजीएसटी सेटेलमेंट में भारत सरकार से मिली राशि में में 57.78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष नवंबर 2023 तक राज्य को आइजीएसटी सेटेलमेंट मद में केंद्र सरकार से 2250.51 करोड़ रुपये मिले थे. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर तक आइजीएसटी सेटेलमेंट के रूप में राज्य को 3550.76 करोड़ रुपये मिले हैं. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान नवंबर तक वैट से मिले राजस्व में भी नवंबर 2023 तक के मुकाबले 7.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. इसी तरह प्रोफेशनल टैक्स 0.13 प्रतिशत और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के रूप में मिले राजस्व में भी 3.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है