रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में आज सुबह एसडीएम दीपक दुबे समेत कई पदाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. ये निरीक्षण जेल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया गया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही धनबाद के केंद्रीय कारा मंडल में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस वजह से जेल प्रशासन को पगली घंटी बजाने के लिए बाध्य होना पड़ा था.
धनबाद में कैदियों के दो गुटों में मारपीट की खबर सामने आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया. इस घटना के बाद सभी जेलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी और कुख्यात कैदी गिरोह के सदस्यों की हरकतों व उनके बर्तावों पर पैनी नजर रखी जाने लगी. दरअसल जेल आईजी का सभी केंद्रीय कारा मंडल के अधीक्षकों को सख्त निर्देश है कि कैदियों के व्यवहार पर कड़ी नजर रखी जाए. साथ ही जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि वे समय समय पर जेल के अंदर की स्थिति का समय समय पर जायजा लें.
Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत से आक्रोश, शव के साथ सड़क जाम कर 20 लाख रुपये मांगा मुआवजा
बिरसा मुंडा जेल के औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम दीपक दुबे के साथ सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय, सिटी डीएसपी रांची दीपक कुमार, सदर डीएसपी प्रभात बरवार, साइबर डीएसपी यशोधरा समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों के हत्याकांड में बंद बिनोद कुमार सिंह व फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गा अनवर के बीच धनबाद मंडल कारा में रविवार को जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग मारपीट करने लगे. घटना की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचित कर पगली घंटी बजा दी. काफी देर बाद पदाधिकारियों और जवानों की मदद से हालात पर काबू पाया गया.