19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्क्वाॅश रैकेट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बने दीपक कुमार अग्रवाल

झारखंड स्क्वॉश रैकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित की गयी. बैठक में एसोसिएशन के 2024-27 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी.

रांची. झारखंड स्क्वॉश रैकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित की गयी. बैठक में एसोसिएशन के 2024-27 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी. चुनाव पदाधिकारी झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दूबे ने नयी टीम की घोषणा की. स्क्वॉश रैकेट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल बनाये गये. इसके अलावा उपाध्यक्ष स्मिता आनंद, सीडी सिंह और आशीष झा बने. वरूण कुमार महासचिव, विपुल कुमार को कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सरोज कुमार यादव, आशीष बनर्जी और कार्यकारिणी सदस्य एनएन मल्लिक, अभिषेक कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, अमित पाठक बनाये गये. वहीं सीए सौरभ टेकरीवाल को ऑडिटर बनाया गया. बैठक में दो महीने के अंदर अन्य जिलों में भी नयी कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही जिस जिले में स्क्वॉश कोर्ट बने हुए हैं वहां पर गतिविधियों को बढ़ाने और जहां कोर्ट नहीं है वहां उसे बनाने का निर्णय लिया गया. नये अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन का काम कागज पर नही बल्कि धरातल पर दिखेगा. एसोसिएशन के सचिव स्वर्गीय डॉ बीके मिश्रा के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं रांची की आध्या बुधिया को इस्लामाबाद में एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप गर्ल्स अंडर-13 में गोल्ड मिलने पर बधाई दी गयी. आध्या के रांची आने के बाद उन्हें सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें