BJP के दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को बताया ठगबंधन, कहा- झामुमो और कांग्रेस से लोगों का हो रहा मोह भंग
झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झामुमो दलित मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बलदेव भुइयां के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
हेमंत सरकार से झामुमो और कांग्रेस के आदिवासी, दलित व पिछड़े वर्ग के नेता-कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो गया है, क्योंकि इस ठगबंधन सरकार ने लगातार जनता को छलने का काम किया है. यह बात प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कही. वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे.
इस मौके पर झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झामुमो दलित मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बलदेव भुइयां के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के प्रत्याशी रहे रविंद्र राजू, पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव गणेश शंकर विद्यार्थी सहित भुइयां समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं. मौके पर लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी भी उपस्थित थीं.
तीर्थ स्थल के समान है जेल संग्रहालय : दीपक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची के पुराना जेल भवन स्थित भगवान बिरसा मुंडा पार्क एवं संग्रहालय का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक शहीद स्मारक राज्य की जनता के लिए तीर्थ स्थल के समान है. श्री प्रकाश ने कहा कि आज भी झारखंड की पहचान और संस्कृति को चोट पहुंचानेवाले तत्व सक्रिय हैं.
मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा संग्रहालय सचमुच एक तीर्थ स्थल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता केके गुप्ता ने की. मौके पर मनोज सिंह, वरुण साहू, बलराम सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल, राकेश भास्कर, शोभा यादव, बसंत दास, चंद्रप्रकाश, अरविंद सिंह पिंटू, अनिता वर्मा, सुजाता सिंह, आनंद वर्मा, सुवेश पांडेय, सुजीत शर्मा, दीपक साह, निलेश सिंह, सूर्यप्रताप, सुभाष अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
प्रदेश भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
प्रदेश भाजपा ने बालासोर, ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर झारखंडवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 6202750667, 6202750671 जारी किया है. इन सहायता नंबरों पर कॉल कर दुर्घटना में प्रभावित परिवार के परिजन सहायता एवं राहत कार्य की जानकारी और सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं.
नये मतदाताओं से सीधा संपर्क करेंगे कार्यकर्ता
भाजयुमो के नेता-कार्यकर्ता ऐसे नये मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करेंगे, जो 2024 में पहली बार मतदान करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार के द्वारा युवा और छात्र हित में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे. यह निर्णय रविवार को गामा सिंह स्मृति सभागार में आयोजित भाजयुमो रांची महानगर की कार्यसमिति बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि मोर्चा नौ वर्षों में नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यों को लेकर जन-जन के बीच जायेगा. नौ वर्ष के सुशासन की सफलता को लेकर युवा मोर्चा बाइक रैली निकालेगा. बैठक में सांसद संजय सेठ, युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज, रमेश सिंह, कुणाल अजमानी, संकेत तिवारी, प्रियंक भगत, रंजीत नाथ शाहदेव, कुंदन कुमार, राहुल सिंह चंकी, साहित्य पवन, शुभम जयसवाल, संजय चौधरी, पीयूष विजयवर्गीय, सुमित कुमार सिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.